23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम संगठनों ने चक्का जाम कर जताया विरोध

विभिन्न कार्यालयों में कर्मी हड़ताल को लेकर करते रहे प्रदर्शन बेगूसराय : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, सेवा संघों, एआइएसजीइएफ के निर्णयानुसार एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ठेका संविदा मानदेय पर बहाल कर्मियों को नियमित करने, रिक्त पदों पर नियमित बहाली, महंगाई पर रोक, रक्षा रेल बीमा पेंशन में एफडीआइ पर रोक, पुरानी […]

विभिन्न कार्यालयों में कर्मी हड़ताल को लेकर करते रहे प्रदर्शन
बेगूसराय : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, सेवा संघों, एआइएसजीइएफ के निर्णयानुसार एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ठेका संविदा मानदेय पर बहाल कर्मियों को नियमित करने, रिक्त पदों पर नियमित बहाली, महंगाई पर रोक, रक्षा रेल बीमा पेंशन में एफडीआइ पर रोक, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, सातवां वेतन आयोग की त्रुटियों को सुधार कर लागू करने, समान काम का समान वेतन आदि मांगों के समर्थन में जिले के तमाम कार्यालय बंद रहे. जिला अंतर्गत सभी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी कार्यालय ठप रहा. समाहणालय के उत्तरी द्वार पर हड़ताली काम बंद कर धरना पर डटे रहे.
राज्याध्यक्ष शशिकांत राय हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. श्री राय ने सरकार के कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ठेका संविदा, मानदेय पर बहाल कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. वहीं जिला मंत्री मोहन मुरारी ने इस एक दिवसीय हड़ताल को पूर्ण सफल बताया एवं कहा कि जिला अंतर्गत सभी कार्यालय बंद रहे. इधर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर भी हड़ताली कर्मी धरना पर डटे रहे. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी रही. मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, श्यामनंदन ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, राजनंदन चौधरी, राजीव प्रसाद अंबष्ट, चंद्रदेव महाराज, चंद्रदेव सिंह, रामदास ठाकुर, सिद्धार्थ शंकर शर्मा आदि उपस्थित थे. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने की.
भारत का छात्र फेडरेशन भी उतरे सड़क पर:अखिल भारतीय मजदूर किसान के आम हड़ताल में एसएफआइ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सुबह से ही एनएच 31 एवं कचहरी रोड, आंबेडकर चौक को बंद कर आवाज बुलंद की. जिला नेता कॉमरेड देवदत्त कुमार ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई बेरोजगारी से गुजर रहा है. शिक्षा के नाम पर लूट मची हुई है.
छात्र नौजवान पर रोल हमला हो रहा है. मौके पर रौनक कुमार, निरंजन कुमार, सरोज भारती, भोला, राजन, शैलेश भारत, इंदू आदि उपस्थित थे.
माकपा ने हड़़ताल को बताया सफल :मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय आम हड़ताल जिला में पूर्णत: सफल रहा. हड़ताल की सफलता के लिए भाकपा माले, एक्ट, खेग्रामस और किसान महासभा जिले की जनता पार्टी और जनसंगठनों को बधाई दी है. हड़ताल की सफलता के लिए कमलेश्वरी भवन से सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जुलूस निकाला . जो बाजार में मार्च निकालते हुए बस स्टैंड के सामने धरना पर बैठे गये. जिसका नेतृत्व भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य पूर्व विधायक राजाराम सिंह पार्टी के जिला सचिव दिवाकर कुमार, एक्टू नेता चंद्रदेव वर्मा, किसान महासभा के बैजू सिंह आर मुक्तिनारायण सिंह, नूर आलम, आइसा के जिला संयोजक वतन कुमार, डॉ यू चंदा आदि उपस्थित थे.
मध्याह्न भोजन कर्मी भी समर्थन में कूदे :बिहार राज्य मध्याह्न भोजन/ कर्मी संघ बेगूसराय के द्वारा एनएच 31 बस स्टैंड के पास अपनी मांगों को लेकर जाम किया. इस अवसर पर एआइयूटीयूसी के जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल सफल रहा. मौके पर जिला नेता अर्जुन साह, शिव कुमार महतो, बबन देवी, सुधा देवी आदि उपस्थित थे.
डाक कर्मचारी भी डटे रहे हड़ताल पर :जिले के सभी डाकघर एवं ग्रामीण डाकघर के कर्मचारी व ग्रामीण डाक सेवक एक दिन के हड़ताल पर रहे. कर्मचारी संगठन के नेता एवं कर्मचारी दिन भर प्रधान डाकघर बेगूसराय एवं डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना दिया .
प्रधान डाकघर के धरना का नेतृत्व रामरंजन सिंह, श्रीकांत रास, रंजीत कुमार ने की. जबकि डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना का नेतृत्व कुमार मृत्युंजय आनंद, सुशील कुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की.
भाकपा व एआइएसएफ ने बुलंद की आवाज :बेगूसराय भाकपा द्वारा संपूर्ण जिले को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर मजदूरों की हड़ताल में भाकपा व एआइएसएफ ने भी भाग लिया. बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों ने सुबह छह बजे से हड़ताल कर दी. बछवाड़ा से साहेबपुरकमाल तक एवं गढ़पुरा-बखरी से बेगूसराय मटिहानी तक सभी प्रखंडों में किसान मजदूरों ने सड़क जाम कर दिया. बेगूसराय मुख्यालय में रेल परिचालन को बाधित किया.
लेकिन कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला सचिव कॉमरेड गणेश सिंह, पूर्व विधायक अवधेश राय, राजेंद्र चौधरी, अनिल कुमार अंजान, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओ एआइएसएफ ने आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए सुबह से सड़कों पर उतर आयी थी. नेतृत्व राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष रूपक कुमार, छात्र नेता सजग, शंभु देवा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें