राहत शिविर का जायजा लेते प्रधान सचिव.
Advertisement
प्रधान सचिव व डीएम पहुंचे राहत शिविर में
राहत शिविर का जायजा लेते प्रधान सचिव. बलिया : प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए बनाये गये राहत शिविर का रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना व जिलाधिकारी मो. नौशाद युसूफ ने निरीक्षण किया. वहीं सन्हा-गोदरगामा बांध के सादीपुर ढाला के समीप बांध पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों से […]
बलिया : प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए बनाये गये राहत शिविर का रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना व जिलाधिकारी मो. नौशाद युसूफ ने निरीक्षण किया. वहीं सन्हा-गोदरगामा बांध के सादीपुर ढाला के समीप बांध पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मिल कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गांव में रह रहे बाढ़पीडि़तों का आकलन कर गांव के ऊंचे स्थानों पर भोजन बनवाकर खिलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
वहीं बांध पर रह रहे कुछ लोगों ने बाढ़ के कारण घर गिरने की सूचना दी. जिसे सुन प्रधान सचिव ने लोगों को अाश्वासन दिया कि जिन लोगों का घर बाढ़ के कारण गिर गया है ,उन्हें जांच कराकर पक्का मकान दिया जायेगा. बाढ़पीडि़तों से नाविकों द्वारा रुपये दोहन किये जाने की शिकायत आये दिन क्षेत्र से आने की बात पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जायेगी. दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आपदा विभाग के एडीएम चन्द्रकेत नारायण सिंह, एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, डीसीएलआर निरंजन कुमार, बीडीओ मनोज कुमार पासवान, सीओ विभारानी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार कंठ, थानाध्यक्ष मो. सनाउल्लाह, डाॅ. सुनिता कुमारी, एस. जेड. रहमान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर, राजस्व कर्मचारी रामनरेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement