21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन होते ही उमड़ी भीड़

तेघड़ा : तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन अलग-अलग पूजा पंडालों में शुक्रवार को किया गया. उद्घाटन होते ही विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर एनएच 28 स्थित पुराना प्रखंड शिव मंदिर सत्संग भवन स्थित पूजा पंडाल का बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने फीता […]

तेघड़ा : तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन अलग-अलग पूजा पंडालों में शुक्रवार को किया गया. उद्घाटन होते ही विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर एनएच 28 स्थित पुराना प्रखंड शिव मंदिर सत्संग भवन स्थित पूजा पंडाल का बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया. इस मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि तेघड़ा की ऐतिहासिक धरती रही है.पांच दिनों तक यह धरती मथुरा में तबदील हो जाता है.
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया की जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण सत्य के रास्ते पर हमेशा चल कर विजय प्राप्त की. उसी तरह से आप सभी लोग भी सच्चाई के मार्ग को प्रशस्त करें. उन्होंने कहा कि आज समाज में अापसी प्रतिद्वंद्विता बढ़ रही है. जिसे आज हमारा समाज कमजोर होता जा रहा है. सांसद ने उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था के साथ मेले का लुत्फ उठाने की अपील की. इस मौके पर तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुरेश रोशन समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर सुरेश केडिया मंडप का बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील की. वहीं अनुमंडल कार्यालय स्थित पूजा पंडाल का डीसीएलआर खुर्शीद अकरम,बीडीओ भरत प्रसद सिंह ने उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि तेघड़ा का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला ऐतिहासिक मेला है.
इस मेले में अगले पांच दिनों तक लगभग पांच लाख भक्तों का अागमन होगा.मेले को लेकर तेघड़ा बाजार का लगभग आठ किलोमीटर का इलाका जगमगा उठा है. मेले में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें