21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विधायक ने लिया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा

बेगूसराय(नगर) : नगर विधायक अमिता भूषण ने साहेबपुरकमाल और बलिया प्रखंड के बाढ़पीडि़तों के बीच पहुंचीं. विधायक ने बलिया प्रखंड अंतर्गत पोखड़िया जाकर बाढ़ में डूबने वाले मृतक मो अबजैद और फतेहपुर पंचायत के रुदानंदपुर गांव में मृतक कुंदन कुमार के परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. विधायक ने दोनों प्रखंडों के राहत शिविरों […]

बेगूसराय(नगर) : नगर विधायक अमिता भूषण ने साहेबपुरकमाल और बलिया प्रखंड के बाढ़पीडि़तों के बीच पहुंचीं. विधायक ने बलिया प्रखंड अंतर्गत पोखड़िया जाकर बाढ़ में डूबने वाले मृतक मो अबजैद और फतेहपुर पंचायत के रुदानंदपुर गांव में मृतक कुंदन कुमार के परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. विधायक ने दोनों प्रखंडों के राहत शिविरों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को पर्याप्त रूप से राहत सामग्री को उपलब्ध और वितरण के संदर्भ में निर्देश दिया.

विद्यायक नेपोखड़िया,सदानंदपुर मंसेरपुर भगतपुर, नौरंगा,लखिमनिया,शादीपुर जैसे दर्जनों गांवों का दौरा किया. विधायक के साथ बलिया प्रखंड अध्य्क्ष कृष्णनंदन चौधरी,मो शाहिद, हारु न रशीद,ताराकांत पाठक,अमति यादव,प्रकाश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.वहीं दूसरी ओर एनएसयूआइ के द्वारा बाढ़पीडि़तों के बीच जनसंपर्क किया गया.

राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने आकाशपुर,राच्याही,बलहपुर,महेंद्रपुर,दरियापुर,गोरगामा के बाढ़ पीड़ित लोगों से मिला,निशांत कुमार ने कहा की जिला प्रशासन से समुचित नाव की नहीं हो पा रही है,मेडिकल कैंप का अभाव है. नगर निगम में आने वाले लोगों को भी नगर निगम की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जा राही है.

सिर्फ नगर निगम के द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. लवहरचक और सिहमा के लोगों ने भी नगर निगम की सुविधा पर सवाल उठाये. बाढ़पीडि़तों की सुधि लेने में टिंकू कुमार,महासचिव अभिषेक कुमार,रवि कुमार,चन्दन कुमार,प्रिंस कुमार,राहुल कुमार सुमीत कुमार,रोशन कुमार आदि शामिल थे.

कांग्रेस नेताओं ने ली बाढ़पीडि़तों की सुधि :बेगूसराय. जिला कांग्रेस नेता अभय कुमार सिंह सार्जन के नेतृत्व में कार्यकर्ता बाढ़पीडि़त क्षेत्र की जनता से संपर्क स्थापित कर उनका हालचाल जान रहे हैं. सिंहमा, रामदीरी, लवहरचक, कमरूद्दीनपुर जाकर बाढ़पीड़ितों से मिल कर राहत कार्य की देखरेख की. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने बाढ़पीडि़तों के लिए पन्नी, चारे की व्यवस्था, राशन की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की. मौके पर कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, ब्रजेश कुमार प्रिंस, लखन पासवान, सतीश कुमार बीरू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें