बीच-बचाव करने में माले नेता को भी लगी गोली
Advertisement
हिलसा-नूरसराय सड़क पर शिक्षक को मारी गोली
बीच-बचाव करने में माले नेता को भी लगी गोली चंडी थाना में हुआ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी हिलसा/चंडी : बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह एक शिक्षक को बीच सड़क पर गोली मार दी. वहीं, इस दौरान बीच-बचाव करने में एक भाकपा माले नेता को भी गोली लग गयी. दोनों को चिंताजनक […]
चंडी थाना में हुआ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
हिलसा/चंडी : बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह एक शिक्षक को बीच सड़क पर गोली मार दी. वहीं, इस दौरान बीच-बचाव करने में एक भाकपा माले नेता को भी गोली लग गयी. दोनों को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएचफ रेफर किया गया है. घटना हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग में कुर्मिया बिगहा मोड़ के पास की है.
हिलसा थाने के वेलनाबाग गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव हैदरपुर विद्यालय में शिक्षक हैं. वह मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक से नूरसराय की ओर जा रहे थे. हिलसा से ही बाइक पर सवार दो अपराधी पीछा कर रहे थे. हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग पर स्थित कुर्मिया बिगहा मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को राेका. संदेह होने के बाद शिक्षक बाइक छोड़ कर भागने लगे, तभी अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल से तीन गोली मार दी.
गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोग गांव की ओर भागने लगे. वहीं, उक्त मार्ग से बोलेरो से भाकपा माले के कार्यकर्ता बिहारशरीफ शोकसभा में भाग लेने जा रहे थे. जब माले नेता प्रमोद यादव ने देखा कि गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद भागे आ रहे हैं और अपराधी खदेड़ते हुए आ रहे हैं. माले नेता ने शिक्षक को बचाने के लिए बोलेरो में बैठाना चाहा
हिलसा-नूरसराय सड़क पर…
तो अपराधियों ने फिर एक गोली चलायी, जो कि प्रमोद यादव का लग गयी. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने. दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, वहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में चंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच के क्रम में जमीन विवाद की बात सामने आयी है. डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी की पहचान हो गयी है. जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement