23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय के लिए भटक रही यौन शोषण की शिकार पीड़िता

मामला नीमाचांदपुरा थाने का थाने में आवेदन देने के सात दिनों बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : प्रेम जाल में फंस कर तीन वर्षों तक यौन शोषण की शिकार एक दलित युवती न्याय के लिए भटक रही है. न्याय की आस में पीड़िता थाना से लेकर ग्राम कचहरी तक पहुंच कर न्याय की […]

मामला नीमाचांदपुरा थाने का

थाने में आवेदन देने के सात दिनों बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : प्रेम जाल में फंस कर तीन वर्षों तक यौन शोषण की शिकार एक दलित युवती न्याय के लिए भटक रही है. न्याय की आस में पीड़िता थाना से लेकर ग्राम कचहरी तक पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. परंतु कोई भी पीडि़ता के ऊपर हुए जुल्म की सुधि लेने को तैयार नहीं हैं. मामला बेगूसराय जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की अझौर पंचायत की है.
आरोपित पर पुलिस हैं मेहरबान :
पीड़िता ने अपने ही ग्रामीण अनिकेत के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अब शादी से इंकार करने का आरोप लगाते हुए 14 अगस्त 2016 को नीमाचांदपुरा थाने में आवेदन दिया. परंतु आरोपित की पहुंच-पैरवी के कारण पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. पीडि़ता ने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा कोई रिस्पांस नहीं लिये जाने पर एसपी कार्यालय भी गयी. परंतु एसपी साहब से मुलाकात नहीं हुई.
वर्ष 2014 से चल रहा था सिलसिला :पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि वर्ष 2014 में प्रेम-प्रसंग हुआ था. शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ यौन शोषण भी किया. धीरे-धीरे इसकी जानकारी मां को भी मालूम हो गयी. प्रेमी अनिकेत ने कोर्ट मैरेज करने की प्लानिंग बनायी. इसकी भनक उसकी मां को लग गयी. मां ने अनिकेत को दूसरी जगह सुंदर लड़की से शादी करवाने की बात कहने लगी. फिर प्रेमी ने यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि जो तुम्हारे साथ हुआ, उसके एवज में 50 हजार रुपये लेकर सबकुछ भूल जाओ.
मेरी जिंदगी को बना दिया नरक:
पीड़िता ने कहा कि शादी का झांसा देकर आरोपित ने मेरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर नरक बना दिया है. पीडि़ता ने बताया कि आरोपित के घर वालों को जब पता चला कि मैंने थाने में आवेदन दिया है. तो आनन-फानन में आरोपित की शादी अन्यत्र जगह कर दी. इंसाफ के लिए एसपी से लेकर डीइआजी और मुख्यमंत्री का दरबार भी खटखटायेंगे .
समर्थन में उतरेंगी महिला संगठन:जिले में महिलाओं व युवतियों पर अत्याचार के विरुद्ध हमेशा आवाज करने वाली आपका आंचल संस्था की सचिव कामिनी कुमारी ने कहा कि पीड़िता की लड़़ाई में पूरी संस्था साथ है. लड़की यौन शोषण की शिकार हुई है, तो इंसाफ की जंग में समाज को भी लड़की की मदद करनी चाहिए. शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को न्याय नहीं मिली तो उसके समर्थन में महिलाएं सड़क पर उतरेंगी.
होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिली है. संबंधित थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जा रहा है. आरोपित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता को न्याय दिलाने में पुलिस भरपूर सहयोग करेगी.
रंजीत कुमार मिश्रा, एसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें