बीड़ी मजदूर यूनियन का 7 वां जिला सम्मेलन समाप्त
Advertisement
केंद्र में मजदूर विरोधी सरकार : अजय
बीड़ी मजदूर यूनियन का 7 वां जिला सम्मेलन समाप्त दो सितंबर को आयोजित हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान बेगूसराय(नगर) : बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर यूनियन(सीटू) जिला कमेटी का 7 वां जिला सम्मेलन रविवार को रणदिवे भवन में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, मदीना खातून, रजिया […]
दो सितंबर को आयोजित हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान
बेगूसराय(नगर) : बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर यूनियन(सीटू) जिला कमेटी का 7 वां जिला सम्मेलन रविवार को रणदिवे भवन में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, मदीना खातून, रजिया खातून, रेखा कुमारी की अध्यक्ष मंडली ने की. उद्घाटन भाषण में सीटू बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड अजय कुमार ने कहा कि केंद्र में मजदूर विरोधी सरकार है. देशी-विदेशी पूंजीपतियों को लूटने की छूट दे रखी है.
महंगाई व बेरोजगारी की मार से जनता त्रस्त है. श्री कुमार ने कहा कि दो सितंबर को आयोजित देशव्यापी हड़ताल जनविरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देगी. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, फेडरेशनों एवं राज्य कर्मचारी महासंघों के आह्वान पर वैश्वीकरण,निजीकरण, उदारीकरण की श्रम विरोधी, जन विरोधी नीतियां देशहित में नहीं हो सकता है. सम्मेलन में जिला सचिव सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. उन्होंने दो सितंबर के हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. इस सम्मेलन में 17 सदस्यीय नई जिला कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सुरेश प्रसाद सिंह को अध्यक्ष, मदीना खातुन, रजिया खातुन को उपाध्यक्ष, रामविनय सिंह को सचिव, मो आफताब को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement