बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की दादुपुर पंचायत के भगवानपुर गांव निवासी 35 वर्षीय युवक की मौत गड्ढे में डूब जाने के कारण हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महेश्वर राय मवेशी का चारा लाने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर रतुल्लहपुर दियारा प्रत्येक दिन जाता था. प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी मवेशी का चारा लाने के लिए दियारा गया.
वहीं चारा लेकर लौटते समय जगह- जगह पानी रहने के कारण गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. देखते- ही- देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लोगों ने मृत युवक को पानी से बाहर निकाला. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.