Advertisement
छात्रों की पिटाई के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
बेगूसराय (नगर) : भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा बिहार भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय भाजपा के कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में नगर थाना चौक से जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कैंटिन चौक समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक […]
बेगूसराय (नगर) : भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा बिहार भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय भाजपा के कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में नगर थाना चौक से जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कैंटिन चौक समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है. यह विकास विरोधी सरकार है. नीतीश-लालू बिहार को बरबाद करने पर तुले हैं. वहीं भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर बिहार की बदहाली को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं.
नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. भाजपा के युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि दलित छात्रों की पिटाई करने से नीतीश कुमार का दलित प्रेम का असली चेहरा उजागर हो गया है. जिस ढंग से पुलिस ने दलित छात्रों को बेरहमी से पिटाई की, इससे साफ दिख रहा है कि नीतीश-लालू सिर्फ दलित वोटों के लिए दलित प्रेम का दिखावा करते है. नगर अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी ने कहा कि नीतीश-लालू की सरकार बिहार को बरबाद कर दिया है. इस मौके पर कृष्ण सिंह, राधाकृष्ण सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, मिथिलेश कुमार, अनिल भारती, कृष्णमोहन पप्पू, पवन सिंह, प्रदीप पाठक, उमेश ठाकुर, ललन राय, पुष्पेष, नीरज शांडिल्य आदि उपस्थित थे.
वहीं अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया.बखरी संवाददाता के अनुसार पटना में छात्रवृत्ति की मांग कर रहे दलित छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनडीए गंठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. जुलूस ढाला चौक से निकल कर आंबेडकर चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. इसके बाद एनडीए कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए पुतला फूंका. मौके पर नगर अध्यक्ष संतोष गुड्डू, सिधेश आर्य, नीरज नवीन, केशव मिश्र, राजीव वर्मा, नरेश पासवान, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement