बेगूसराय (नगर) : भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष रमण कुमार ने कहा कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में एचएम पद पर हुई प्रोन्नति एवं पदस्थापन में बरती गयी धांधली की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय. जिला उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 312 एचएम के पदस्थापन में करोड़ों रुपये की उगाही की गयी है.
सैकड़ों शिक्षकों को नियम के विरुद्ध प्रोन्नति दी गयी. श्री रमण ने विधान परिषद में रजनीश कुमार के द्वारा इस मुद्दे को उठाने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. इन्होंने कहा कि छात्र संगठन के द्वारा लगातार आंदोलन चलाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय बेगूसराय में नहीं खुलने की घोषणा होने से सभी जिलेवासी में काफी नाराजगी है. इसको लेकर भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.