21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के नीचे दब कर महिला की मौत

बीहट (बेगूसराय) : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ढ़ाला के समीप एनएच 31 किनारे ट्रक पलटने के कारण एक महिला के उसके नीचे दब जाने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह हरपुर ढ़ाला के समीप एनएच 31 पर गुजर रहे ट्रक और मालवाहक टाटा 407 के ड्राइवरों की आपस […]

बीहट (बेगूसराय) : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ढ़ाला के समीप एनएच 31 किनारे ट्रक पलटने के कारण एक महिला के उसके नीचे दब जाने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह हरपुर ढ़ाला के समीप एनएच 31 पर गुजर रहे ट्रक और मालवाहक टाटा 407 के ड्राइवरों की आपस में चकमाबाजी के फलस्वरूप दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गये. धान से लदा ट्रक जो बेगूसराय से जीरोमाइल की ओर जा रही अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया.

पलटने के क्रम में वहां बकरी चरा रही हरपुर गाछी टोला वार्ड 12 निवासी विधवा 60 वर्षीय कुलसुम खातून उसके नीचे दब गयी. जिसके कारण तत्क्षण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इधर जीरोमाइल से पुर्णिया की ओ जा रही टमाटर से लदा मालवाहक टाटा 407 भी पलट गयी. दोनों वाहन के चालक दुर्घटना के उपरांत घटना स्थल से फरार हो गया.

मुजफ्फरपुर >> फाइनांस कंपनी के कार्यालय से 8़ 31 लाख रुपये की चोरी
शहर के भगवानपुर चौक के अल-हीरा कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीराम और एल एंड टी फाइनांस कंपनी के कार्यालय का शटर और लॉकर ताेड़ कर बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात आठ लाख 31 हजार रुपये चुरा कर पुलिस को खुली चुनौती दी़ चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद श्रीराम फाइनांस कंपनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर उसमें गमछा बांध दिया. वहीं दूसरे सीसीटीवी कैमरे व उसके डीबीआर बॉक्स को अपने साथ लेते चले गये.
शुक्रवार की सुबह जब एक चाय दुकानदार ने काॅम्प्लेक्स का मेन गेट का ताला टूटा देखा, तो घटना की सूचना मकान मालिक जहीर अहमद को दी. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये. पहले तल्ले पर जाकर देखा, तो श्रीराम फाइनेंस कंपनी दूसरे तल्ले पर एलएंडटी फाइनांस कंपनी के शटर का ताला टूटा देखा़ फिर घटना की सूचना दोनों कंपनी के मैनेजर को दी. आधे घंटे के अंदर दोनों कंपनी के मैनेजर मौके पर पहुंच गये. फिर घटना की सूचना सदर थाने को दी.
सीवान >> वेस्टर्न यूनियन के एजेंट से डेढ़ लाख व लैपटॉप समेत बाइक छीनी
मुफस्सिल थाने के बांसोपाली कोठी के समीप गुरुवार की रात अपराधियों ने बाइक से घर जा रहे वेस्टर्न यूनियन के एक एजेंट से डेढ़ लाख नकद, एक लैपटॉप व बाइक छीन ली. एक अपाची पर सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाने के मीरापुर निवासी छोटे बाबू के शहर के सदर अस्पताल रोड पर वेस्टर्न यूनियन की एजेंसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें