कॉलेज में गोलीबारी को लेकर एसपी से मिला विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल
Advertisement
एसबीएसएस कॉलेज से छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने निकाला अरथी जुलूस
कॉलेज में गोलीबारी को लेकर एसपी से मिला विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल बेगूसराय(नगर) : जिले के कॉलेजों में बढ़ते अराजक माहौल व गोलीबारी की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल आरक्षी अधीक्षक से मिल कर स्मार पत्र सौंपा. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि कुछ माह से […]
बेगूसराय(नगर) : जिले के कॉलेजों में बढ़ते अराजक माहौल व गोलीबारी की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल आरक्षी अधीक्षक से मिल कर स्मार पत्र सौंपा. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि कुछ माह से कॉलेज में अराजक माहौल उत्पन्न हो गया है. जिससे शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राएं हमेशा दहशत में रहते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि इन दिनों कॉलेजों में नामांकन व परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है. हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन कॉलेज पहुंच रहे हैं लेकिन सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है.
पूर्व में भी जीडी कॉलेज में इस तरह की घटना हुई थी. जिसके तहत कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया था. कॉलेज में व्यवस्था में सुधार हो इसके लिए लगातार कॉलेज के प्रधानाचार्य का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है. कॉलेज में सीसीटीवी लगा हुआ है लेकिन यह सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल में विभाग संयोजक कुणाल कुमार, नगर सह मंत्री , जीडी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement