Advertisement
योजनाओं पर लगी मुहर
ग्रामसभा में कई योजनाओं का प्रस्ताव लाया गया आवास योजना का नाम बदल कर ग्रामीण आवास होने की जानकारी दी गयी साहेबपुरकमाल : विष्णपुर आहोक पंचायत में मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुबोध यादव ने की. इस अवसर पर मुखिया सुबोध यादव ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से […]
ग्रामसभा में कई योजनाओं का प्रस्ताव लाया गया
आवास योजना का नाम बदल कर ग्रामीण आवास होने की जानकारी दी गयी
साहेबपुरकमाल : विष्णपुर आहोक पंचायत में मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुबोध यादव ने की. इस अवसर पर मुखिया सुबोध यादव ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से सुदूर क्षेत्र में अवस्थित यह पंचायत आज भी विकास की रोशनी से काफी दूर है.
अच्छी सड़क, शुद्ध पेयजल, घर-घर बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. मुखिया ने बताया कि गांव के मेधावी गरीब छात्रों को ग्राम पंचायत विशेष सहायता देने की योजना बना रही है. ग्रामसभा में इस योजना को सफल बनाने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाना चाहिये. बैठक में पंचायत के सभी गांवों विष्णुपुर आहोक, रजौड़ा, गोविंदपुर, खौड़ दियरा गांव में सड़क, नाला, चापाकल तथा तालाब निर्माण संबंधी कई योजनाओं को प्रस्ताव में लाया गया.
जबकि इंदिरा आवास योजना का नाम बदल कर ग्रामीण आवास हो जाने की जानकारी ग्रामसभा से दी गयी है. इसके अलावा सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामसभा में दी गयी. ग्रामसभा का संचालन अनिरुद्ध सहनी ने किया. मौके पर पंचायत सचिव छेदी मंडल, पीआरएस नवीन कुमार, सरपंच प्रमोद यादव, उपमुखिया उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement