Advertisement
श्रद्धालुओं ने लगाये हर-हर महादेव के जयकारे
सावन की पहली सोमवारी में हर-हर महादेव के जयकारे से सभी शिवालय सुबह से ही गूंजते रहे. ऊं नम: शिवाय और हर-हर महादेव के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. शिवालयों को भी आधुनिक तरीके से संवारा-सजाया गया है. कई शिवालयों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है. जिले के कई प्राचीन शिव मंदिरों […]
सावन की पहली सोमवारी में हर-हर महादेव के जयकारे से सभी शिवालय सुबह से ही गूंजते रहे. ऊं नम: शिवाय और हर-हर महादेव के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. शिवालयों को भी आधुनिक तरीके से संवारा-सजाया गया है. कई शिवालयों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है. जिले के कई प्राचीन शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
आरा : पहली सोमवारी को लेकर जिले के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक को लेकर लगी रही. मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बेहतर व्यवस्था की गयी थी. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
वहीं नगर के प्रसिद्ध शिवालयों सिद्धनाथ मंदिर, पतालेश्वर, बुढ़वा महादेव, जोड़ा मंदिर, आरण्य देवी मंदिर, टाउन थाना शिवमंदिर, न्यू पुलिस लाइन शिवमंदिर, चंदवा शिवमंदिर, अवधपुरी शिवमंदिर, अनाईठ शिवमंदिर, रेलवे क्वार्टर शिवमंदिर सहित जिले के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही.
सुरक्षा के किये गये व्यापक इंतजाम
सावन की पहली सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चौक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी.
जाने सावन में सोमवारी का महत्व
सावन माह का एक अलग महत्व है और सावन माह में पड़नेवाली सोमवारी का और विशेष महत्व है. लोगों की मानें, तो सोमवार को भगवान भोले पर जलाभिषेक करने से हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
पूरे सावन माह में शिव की असीम कृपा बनी रहती है. भक्त दूध, जल, धतूरा, भांग, बेलपत्र, रोड़ी, चंदन, पंचमेवा आदि चढ़ा कर भगवान शंकर की पूजा करते हैँ. खास कर युवतियां अच्छे वर पाने के लिए उपवास रख कर भगवान भोले की पूजा-अर्चना करते हैं.
चरपोखरी : सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव का जयकार गूंज उठा. शिव मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों द्वारा विधिवत पूजा- अर्चना की गयी. इस मौके पर भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक, दूध, दही, घी, चावल, फूल, फल, अछत, बेलपत्र, चढ़ा कर भगवान भास्कर की पूजा की.
सोमवारी को लेकर उत्साहित शिवभक्तों ने सभी शिव मंदिरों की साफ- सफाई कर आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए सजावट की गयी है. प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में पूजा- अर्चना की गयी. प्रखंड के चांद डिहरी, मुकुंदपुर, चरपोखरी, गड़हनी, मनैनी, ध्रुवडीहां, नगराव, पलिया, धनौती सहित कई दर्जन गांवों के शिव मंदिर आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार पहली सोमवारी के अवसर पर जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालय भक्तों के हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा.
नगर के शिवजी पोखरे के समीप बाबा योगेश्वर नाथ धाम, हेतमपुर शिवालय, दलीपपुर शिवालय सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में सोमवार को अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ इकट्ठी होने लगी. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर शिवालय में जलाभिषेक व पूजा- अर्चना की. वहीं कोइलवर व चांदी प्रतिनिधि के अनुसार सावन की पहली सोमवारी को लेकर नगर पंचायत के बाबा दिनेश्वरनाथ धाम, बुढ़वा महादेव मंदिर, मिश्रटोला शिव मंदिर, धण्डीहा, फरहंगपुर, बहियारा, चांदी, कुल्हड़िया, भदवर, सकड्डी, कायमनगर, जमालपुर, बिंदगांवा, मानिकपुर समेत प्रखंड के सभी शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
जहां सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली़ शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, चंदन, रोली, फल, फूल, धतूरा चढ़ा पूजा- अर्चना की. वहीं शाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार सावन की पहली सोमवारी के दिन शिवमंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इसको लेकर आनेवाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ वाले मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement