बेगूसराय(नगर) : इ-रिक्शा की संख्या में इजाफा होने व व्यवस्थित रूप से इसका परिचालन नहीं होने से शहर के कई प्रमुख मार्गो पर प्रतिदिन जाम से लोग हलकान होते हैं. बुधवार को शहर के कचहरी रोड के पास भीषण जाम का नजारा दिखाई पड़ा. जाम लगने का प्रमुख कारण अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या है.
पार्किंग नहीं होने से लोग छोटी गाड़ी हो या बड़ी गाड़ी सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं. पिछले दिन इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने बैठक कर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फरमान जारी किया था लेकिन 20 दिन से अधिक समय बीत गये. इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो पायी है.