हादसा. एनएच 28 पर पिढ़ौली चिमनी ढाला के निकट हुई घटना
Advertisement
सड़क दुर्घटना में एएसआइ की मौत
हादसा. एनएच 28 पर पिढ़ौली चिमनी ढाला के निकट हुई घटना सूचना पर तेघड़ा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे बोलेरो गाड़ी में फंसे जख्मी सभी पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भरती कराया मृतक एएसआइ राजकिशोर सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे बरौनी/बछवाड़ा : तेघड़ा थाना […]
सूचना पर तेघड़ा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे
बोलेरो गाड़ी में फंसे जख्मी सभी पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला
इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भरती कराया
मृतक एएसआइ राजकिशोर सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे
बरौनी/बछवाड़ा : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पिढ़ौली चिमनी ढाला के निकट सोमवार की रात जीआरपी पुलिस की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में बोलेरो पर सवार जीआरपी बछवाड़ा के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजकिशोर, सिपाही रमेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी एलबी तिवारी सहित कुल चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
तेघड़ा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक राजनारायण अकेला दल-बल के साथ स्पॉट पर पहुंचे और बोलेरो गाड़ी में फंसे जख्मी एसएचओ सहित सभी पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भरती कराया. जहां सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
जहां इलाज के क्रम में एक एएसआइ की मौत हो गयी. मृतक एएसआइ राजकिशोर सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. घायल आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार की शाम जीआरपी की वाहन से रेल पुलिस के साथ गोपनीय काम से बरौनी रेल थाना जा रहे थे. पिढ़ौली गांव के समीप एनएच 28 पर सामने से आ रही मारुती स्वीफ्ट कार के द्वारा जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे बोलेरो गड्ढे में पलट गयी. तेघड़ा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
तेघड़ा पुलिस ने बताया कि रेल पुलिस बछवाड़ा की टीम बरौनी में किसी केस का अनुसंधान कर बीआर 39 पी 7527 नंबर की बोलेरो गाड़ी से बछवाड़ा की ओर जा रही थी. इसी दौरान ओवरटेक करने के क्रम में बीआर 09 एच 3582 नंबर की स्वीफ्ट गाड़ी से टकरा कर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना की पुष्टि तेघड़ा डीएसपी हरिशंकर कुमार ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement