बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम में जलजमाव की समस्या सबसे गंभीर समस्या है. इस समस्या को देखते हुए बेगूसराय नगर निगम ने युद्ध स्तर पर पहल शुरू कर दी है. निगम पहले चरण में उन जगहों पर ह्युम पाइप लगाने जा रही है जहां अधिक पानी जमा हो जाता है. इस अभियान का नेतृत्व खुद बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि शहरवासियों का सहयोग मिला तो इस बरसात में बहुत हद तक लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने में हम सफल होंगे.
Advertisement
जलजमाव से मुक्ति के लिए निगम ने शुरू की पहल
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम में जलजमाव की समस्या सबसे गंभीर समस्या है. इस समस्या को देखते हुए बेगूसराय नगर निगम ने युद्ध स्तर पर पहल शुरू कर दी है. निगम पहले चरण में उन जगहों पर ह्युम पाइप लगाने जा रही है जहां अधिक पानी जमा हो जाता है. इस अभियान का नेतृत्व खुद […]
शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप लगाया गया ह्यूम पाइप:नगर निगम के द्वारा शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज के हॉस्टल में जलजमाव से मुक्त करने के लिए एनएच 31 के किनारे ह्यूम पाइप डालने का काम शुरू किया. महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह खुद कार्यस्थल का जायजा लेने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सफाई इंसपेक्टर अजय कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. महापौर ने इस मौके पर कर्मियों से साफ शब्दों में कहा कि जलनिकासी के कार्य को युद्ध स्तर पर लेना होगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
शहर के अधिकतर वार्डों में है जलजमाव की समस्या :बारिश होते ही निगम के लिए जलजमाव की समस्या सिरदर्द बन जाती है. अधिकांश वार्डों में कमोवेश इस तरह की समस्या है. यह कोई नयी समस्या नहीं है. वरन वर्षों से लोग इस समस्या से पीड़ित हैं.निगम बने हुए पांच साल से अधिक वक्त गुजर गये लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. शहर के सर्वोदयनगर, लोहियानगर, पोखड़िया, रतनपुर, चट्टी रोड, तिलकनगर, कॉलेजिएट स्कूल रोड समेत अन्य वार्डों में बारिश होने के बाद शहर की सूरत ही बदल जाती है.
चारों तरफ जलजमाव व किच-किच से लोगों का टेंशन बढ़ जाता है.
: सीवरेज कार्य अधर में लटक जाने से बढ़ रही है समस्या
वर्ष 2010 में जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में सीवरेज की योजना शुरू की गयी. लेकिन छह साल बीत गये यह कार्य आज तक संपन्न नहीं हो पाया है. स्थिति यह है कि 25 प्रतिशत काम भी सीवरेज का शहर में नहीं हो पाया है. निगम के पिछले कार्यकाल में भी सदस्यों ने बोर्ड की बैठक इस बात को लेकर कई बार आवाज उठायी लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
: रूक-रूक हो रही बारिश से शहर झील में तब्दील
पिछले 24 घंटे से शहर में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिससे कई वार्ड झील बन गये हैं. बाजारों में भी लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. चारों तरफ किच-किच से शहर के लोग परेशान हैं. हालांकि निगम के द्वारा पानी जमे इलाके में जलनिकासी का काम तेजी से चलाया जा रहा है. इस काम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement