21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण दुरुस्त रखने का महिलाओं ने लिया संकल्प

एस के महिला कॉलेज में गृहलक्ष्मी ग्रुप की महिलाओं ने किया पौधारोपण बेगूसराय(नगर) : पर्यावरण की रक्षा के प्रति सबों को जागरूक होने की जरूरत है. अगर पर्यावरण दुरुस्त रहा तो हम लोग भी दुरुस्त रहेंगे. इसी संकल्प के साथ गृहलक्ष्मी ग्रुप की महिलाओं ने रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार के साथ मिल कर […]

एस के महिला कॉलेज में गृहलक्ष्मी ग्रुप की महिलाओं ने किया पौधारोपण

बेगूसराय(नगर) : पर्यावरण की रक्षा के प्रति सबों को जागरूक होने की जरूरत है. अगर पर्यावरण दुरुस्त रहा तो हम लोग भी दुरुस्त रहेंगे. इसी संकल्प के साथ गृहलक्ष्मी ग्रुप की महिलाओं ने रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार के साथ मिल कर शहर के एस के महिला कॉलेज में पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया. ग्रुप की महिलाओं ने कॉलेज परिसर में आम,जामुन, लीची सहित कई फलदार और छायादार पौधे लगाये.
कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज की प्राचार्या स्वप्ना चौधरी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण को दुरुस्त रखने में किया गया यह प्रयास सराहनीय तो है ही अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर साइकिल यात्रा एक विचार की तरफ से ओमप्रकाश भारद्वाज ने पेड़ लगाने की महत्ता पर प्रकाश डाला. गृहलक्ष्मी ग्रुप की तरफ से सरिता सुल्तानियां, रीना झा, अनुपमा सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
इस मौके पर प्रो एम रूखैयार,गृहलक्ष्मी ग्रुप की सदस्या किरण वर्मा,मिली गुप्ता,लिज्जा पाठक,श्वेता सिंहा,दिलीप सिन्हा, संजीत श्रीवास्तव,रवींद्र मनोहर, अमन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें