21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं से रू-ब-रू हुए जिप चेयरमैन

जिले के िवभिन्न प्रखंडों के लोगों ने सुनायीं अपनी समस्याएं बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिला पर्षद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में दर्जनों पीडि़त लोगों की फरियाद सुनी. मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंड से दर्जनों लोगों ने उन्हें आवेदन देकर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिप अध्यक्ष श्री चौधरी ने ग्रामरक्षा […]

जिले के िवभिन्न प्रखंडों के लोगों ने सुनायीं अपनी समस्याएं

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिला पर्षद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में दर्जनों पीडि़त लोगों की फरियाद सुनी. मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंड से दर्जनों लोगों ने उन्हें आवेदन देकर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिप अध्यक्ष श्री चौधरी ने ग्रामरक्षा दल के सदस्यों की मांगोें को जायजा बताते हुए जिप की बैठक में इस मुद्दे को लेकर बहस करने का आश्वासन दिया. नीमा निवासी भरत कुमार ने पंचायत में बद से बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया.
कुसमहौत के प्रवीण कुमार ने महादलित बस्ती कुसमहौत में प्लस टू विद्यालय के लिए आवाज उठने का आग्रह किया. फरियादी ने कहा कि प्लस टू विद्यालय नहीं रहने से चाहकर भी खासकर बेटियां इंटर पढ़ाई से वंचित हो रही है. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद संंबंधित मांगों को लेकर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने की बात की. जिप अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि जनता की समस्या को दूर करना पहली प्राथमिकता है. हर गांवों में विकास की रोशनी पहुंचाना लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें