नीमाचांदपुरा (बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की बनद्वार पंचायत निवासी समरजीत सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी के अनुसार इस घटना में घर में रखे 50 हजार नकद व लगभग 10 लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. बताया जाता है कि विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन घर में सोये गृहस्वामी को इसकी भनक तक नहीं लग पायी. सुबह में नींद खुलने पर घर में यत्र-तत्र बिखरा हुआ सामान देख घरवाले परेशान हो गये.
उन्होंने इसकी सूचना अपने पड़ोसियों को दी. बाद में इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच- पड़ताल शुरू कर दी. पीड़ित गृहस्वामी ने घटना के बारे में स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में पुलिस अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं . सूत्रों के अनुसार थाना की पुलिस ने छानबीन के क्रम में उक्त गांव के बगल स्थित एक गन्ने की खेत से चोरी हुए बक्सा खाली अवस्था में बरामद किया. इस घटना के बाद से गांव व आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.