15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने गिनायीं केंद्र की उपलब्धियां

बेगूसराय(नगर) : भारत सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय मुंगेर के द्वारा केंद्र सरकार के दो साल की उपलब्धि एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचने के लिए एक परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन बेगूसराय सदर प्रखंड के बहदरपुर दुर्गास्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया. […]

बेगूसराय(नगर) : भारत सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय मुंगेर के द्वारा केंद्र सरकार के दो साल की उपलब्धि एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचने के लिए एक परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन बेगूसराय सदर प्रखंड के बहदरपुर दुर्गास्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता का उदघाटन बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने दीप जला कर की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां अप्रत्याशित है. शायद ही दुनिया की कोई सरकार इतने कम समय में किसी राष्ट्र के विकास का श्रंगार किया हो. सांसद ने कहा कि बेगूसराय जिले के विकास में बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद लगभग 50 करोड़ से अधिक योजनाएं जमीन पर उपस्थित हुई है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पूरे देश में एक करोड़ बीपीएल परिवारों को गैस चूल्हा देकर सम्मानित किया गया.

उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में 9.5 करोड़ बीपीएल परिवारों को सब्सीडी के साथ गैस चूल्हा और गैस सिलेंडर देने की योजना कार्यान्वित हो रही है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 50 लाख से अधिक परिवारों का खाता खोला जा चुका है. 35 हजार करोड़ रुपये बीपीएल परिवारों की ओर से बैंक में जमा किया गया. सांसद ने कहा कि मुद्रा योजना के द्वारा गांव के छोटे-छोटे परचुन दुकानदार 10 हजार से लेकर एक लाख तक का कर्ज उठा रहे हैं. सांसद ने कहा कि देश में पहली बार किसानों और गांवों को उन्नत करने के लिए ठोस कदम उठाये गये. इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निदेशक बी कुमार, नेहरू युवा केंद्र के जोनल निदेशक अनिल कुमार,डीआरडीए निदेशक मो रजी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, प्रिया सिंह, प्रभा कुमारी, हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक वीणा कुमारी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें