23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कट्टा व चोरी के तार के साथ दो धराये

छापेमारी. अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग छह अपराधी हुए फरार बेगूसराय(नगर) : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों के बीच हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. हालांकि बेगूसराय पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र […]

छापेमारी. अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग

छह अपराधी हुए फरार
बेगूसराय(नगर) : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों के बीच हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. हालांकि बेगूसराय पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में अपराधियों के बीच भी पुलिस का दहशत हमेशा बना रहता है. बेगूसराय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं चोरी के तारों के साथ दो अपराधी को धर दबोचा.
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी चकिया ओपी अंतर्गत मल्हीपुर बिंदटोली ग्राम स्थित चकबल्ली उलाव ढाबा पर जमा हैं तथा चोरी के केबल को जलाकर तांबा निकाल रहे हैं . इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की, जिसमें दो अपराधी सिमरिया घाट के नवकी बिंद टोली निवासी राजो निषाद एवं अनिल निषाद को दो अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं 150 किलोग्राम तांबे की तार तथा 150 किलोग्राम एल्यूमिनियम के तार के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस दल पर तीन चक्र फायरिंग भी की. छापेमारी टीम ने साहस का परिचय देते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा. वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर छह अपराधी भाग निकले. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि जिन केबुलों को जलाकर बरामद तारों को निकाला गया है, उसकी चोरी इन अपराधियों के द्वारा खगड़िया से की गयी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों अपराधी हत्या,चोरी समेत अन्य कई मामले में जेल जा चुके हैं. इस छापेमारी में बरौनी अंचल के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ सिंह,चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष रविशंकर, जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक लगनदेव राम समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें