बेगूसराय (कोर्ट : विशेष न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजकुमार ने एससी/एसटी जाति के साथ बलात्कार करने के प्रयास मामले में दोषी पाकर दो वर्ष की सजा सुनायी एवं साथ ही 16 हजार अर्थदंड की भी सजा सुनायी. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजन अंजनी कुमार ने छह गवाहों की गवाही करायी.
आरोप है कि 29 मई 2007 की रात एक बजे सिकरौली में ग्रामीण सूचिका के घर में घूसकर गाली-गलौज की. न्यायालय ने सजा सुनाते ही आरोपित को न्यायिक हिरासत में लिया. बाद में जमानत पर आरोपित को मुक्त किया.