सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
Advertisement
नो इंट्री में पकड़े गये तो होगी सख्त कार्रवाई
सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक जाम से निबटने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त,अभियान शुरू बेगूसराय(नगर) : लंबे समय से जाम से कराह रहे बेगूसराय शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. जिला प्रशासन ने जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने […]
जाम से निबटने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त,अभियान शुरू
बेगूसराय(नगर) : लंबे समय से जाम से कराह रहे बेगूसराय शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. जिला प्रशासन ने जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. इस अभियान को लेकर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीटीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, एमवीआइ विनोद कुमार, सदर एसडीएम विनय कुमार राय, दैनिक रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, निजी बस पड़ाव के सुधीर, छोटा वाहन चालक संघ के अध्यक्ष शंभु कुमार, नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
इस बैठक में जिले में जाम व अतिक्रमण को लेकर जोरदार चर्चा हुई. इस मौके पर डीएम ने सदर एसडीओ विनय कुमार राय को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर शहर के अंदर सड़क पर लगने वाली अस्थायी दुकानों को खाली करायें. इसके अलावा इ-रिक्शा और टेंपोचालक को एनएच 31 बलिया बस स्टैंड के पास पुल के बगल में गाड़ी लगवाने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी रंजित कुमार मिश्रा की राय पर डीएम ने शहर के अंदर चलने वाले सभी इ-रिक्शा चालकों का नाम और पता लिख कर थाने को एक सूची नगर निगम के द्वारा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वैसे एक भी वाहन नो इंट्री में प्रवेश करते पकड़ें जायेंगे,तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा सड़क पर चलने वाले वाहनों को शहर में जो कचहरी रोड से प्रवेश समाहरणालय की तरफ करेंगे या नगर थाने की ओर जायेंगे, वैसे बाइक, रिक्शा या गाड़ी को मीरा नर्सिंग होम वाले रास्ते से निकाला जायेगा. नगर निगम के मेयर से अनुरोध किया गया कि जहां पर सड़क के बगल में गड्ढे हैं उसे भर कर शीघ्र पार्किंग करने के लिए जगह उपलब्ध करायेंगे. बैठक समाप्ति के बाद ही नगर थाने की पुलिस ने शहर के कचहरी रोड में बाइक, ठेला, रिक्शा को खाली कराया. इससे लोगों में हड़कंप देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement