तेघड़ा : अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा के सभी कर्मियों ,अनुमंडल पदाधिकारियों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विरोध का मोरचा खोल दिया है. अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कर्मियों ने घटना के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध जाहिर किया था. इस घटना की जानकारी लेने के लिए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय, जिला मंत्री मोहन मुरारी, विजय कुमार सिंह,
राजनंदन चौधरी, रामदेव साह आदि पहुंचे. इन नेताओं ने कर्मियों से घटना की जानकारी प्राप्त की. शशिकांत राय ने चेतावनी दी कि यदि 13 जून तक जिलाधिकारी द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की गयी तो 14-15 जून को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना दिया जायेगा. मौके पर शशांक कुमार गुप्ता, पूर्णेंद्र झा, अरविंद चौधरी, चंद्रमौली चौधरी आदि उपस्थित थे.