21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा यूनियन ने किया प्रदर्शन

मांग. अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर िजला प्रशासन को सौंपा स्मारपत्र अपनी मांगों के समर्थन में की जोरदार नारेबाजी इ-रिक्शा के प्रदर्शन को लेेकर शहर में मची रही अफरा-तफरी बेगूसराय(नगर) : सीटू से संबद्ध बिहार राज्य श्रमजीवी इ-रिक्शा कामगार यूनियन के बेगूसराय नगर इकाई के तत्वावधान में सैकड़ों इ-रिक्शा चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों […]

मांग. अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर िजला प्रशासन को सौंपा स्मारपत्र

अपनी मांगों के समर्थन में की जोरदार नारेबाजी
इ-रिक्शा के प्रदर्शन को लेेकर शहर में मची रही अफरा-तफरी
बेगूसराय(नगर) : सीटू से संबद्ध बिहार राज्य श्रमजीवी इ-रिक्शा कामगार यूनियन के बेगूसराय नगर इकाई के तत्वावधान में सैकड़ों इ-रिक्शा चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर इ-रिक्शा चालकों ने इ-रिक्शा का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराने, इ-रिक्शा पड़ाव, रूट निर्धारण, वन वे ट्रैफिक परिचालन, सड़क जाम की समस्या का निदान, विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध वसूली, इ-रिक्शा डीलर की मनमानी पर रोक लगाने को लेकर आवाज बुलंद की.
शहर के मालगोदाम से निकाला विशाल जुलूस : इ-रिक्शा चालकों ने शहर के मालगोदाम के पास से विशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस एनएच 31 से होते हुए कृषि फॉर्म कार्यालय के प्रांगण पहुंचा जहां रैली का आयोजन किया गया. इसके बाद सात सदस्यीय शिष्टमंडल अपनी छह सूत्री मांगों का स्मार पर समाहरणालय पहुंच कर जिला प्रशासन को सौंपा. प्रदर्शनकारी इ-रिक्शा कामगारों के जुलूस का नेतृत्व सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह व अंजनी कुमार सिंह ने किया.
रैली की अध्यक्षता रामउचित राय एवं संचालन श्रवण कुमार ने किया. रैली को संबोधित करते हुए सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठित और असंगठित मजदूरों की एकता तथा उसके संघर्ष के बल पर श्रमजीवी जनता की लड़ाई अपने हक को प्राप्त कर सकता है. सीटू राज्य सचिव सह श्रमजीवी इ-रिक्शा के मुख्य संरक्षक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी-महंगाई और लूट-खसोट से त्रस्त गरीब लोग कर्ज लेकर इ-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. यहां भी प्रशासन की लापरवाही के कारण इन्हें शोषण और लूट का शिकार होना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस से लेकर दबंगों द्वारा अवैध वसूली से समस्या और गहराता जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि योजना विहीन और दिशाहीन विकास के रास्तों पर चलने के कारण नगर निगम का मुख्य शहरी क्षेत्र चौतरफा संकटों का सामना कर रहा है. यही वजह है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमजीवी जनता के जीवन जीने के अधिकार पर रोज हमले हो रहे हैं.
सात सदस्यीय शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन को सौंपा मांगों का स्मारपत्र : आंदोलन के बाद इ-रिक्शा यूनियन का सात सदस्यीय शिष्टमंडल अपनी छह सूत्री मांगों का स्मार पत्र जिला प्रशासन को सौंपा. डीएम से वार्ता कक्ष में मौजूद सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने समस्याओं के निदान का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया. इस मौके पर रामउचित राय, श्रवण कुमार, ज्ञानचंद, टफनटुन महतो, किशन महतो, संजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें