Advertisement
नक्सली सरपंच दानिश अफजल तेघड़ा से धराया
सफलता . संगठन में मोटेमल के नाम से था चर्चित बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने नक्सली वारदातों में संलिप्त माओवादी दस्ता के सक्रिय सदस्य सह चिल्हाय पंचायत के निर्वाचित सरपंच दानिश अफजल को श्री विशेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा के मतगणना केंद्र से गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि नक्सली […]
सफलता . संगठन में मोटेमल के नाम से था चर्चित
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने नक्सली वारदातों में संलिप्त माओवादी दस्ता के सक्रिय सदस्य सह चिल्हाय पंचायत के निर्वाचित सरपंच दानिश अफजल को श्री विशेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा के मतगणना केंद्र से गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि नक्सली दानिश अफजल देखने में तो दुबला-पतला है, लेकिन माओवादी संगठन के लोग कोड भाषा में उसे मोटेमल के नाम से बुलाते हैं. तेघड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी बेल्ट में कई नक्सली घटनाओं में दानिश अफजल उर्फ मोटेमल की संलिप्तता रही है.
गिरफ्तार नक्सली सरपंच पर नक्सली पोस्टर चिपका कर गांव में दहशत फैलाने, नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर लेवी मांगने आदि के आरोप में तेघड़ा थाने में पूर्व से ही कांड संख्या 315/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस नक्सली सरपंच के अन्य आपराधिक रिकॉर्डों को खंगाल रही है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली तेघड़ा पुलिस का वांटेड है. इसी आलोक में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का माओवादी संगठन के जोनल कमांडर दयानंद मालाकार उर्फ छोटू तथा एरिया कमांडर राधे साव के साथ गहरी संलिप्तता रही है. पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस को भनक नहीं लगी और शातिर नक्सली नेता पुलिस को चुनाौती देते हुए प्रखंड कार्यालय में सरपंच पद के लिए नामांकन करा लिया. पंचायत चुनाव के उपरांत मतगणना केंद्र पर नक्सली नेता के आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नक्सलग्रस्त चिल्हाय पंचायत में दानिश अफजल उर्फ मोटेमल ने लगभग 12 सौ वोटों से जीत कर दर्ज कर सरपंच पद पर कब्जा जमा लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement