21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व में अव्वल, सुविधा फिसड्डी

परेशानी. बेगूसराय स्टेशन वर्षों से उपेक्षित, यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय स्टेशन रेल क्षेत्र के विकास से कोसों दूर है. लंबे समय से यहां के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं अन्य ने बेगूसराय स्टेशन के कायाकल्प को लेकर आंदोलन भी किया. लेकिन इन सबके बाद भी राजस्व में अव्वल रहने वाला स्टेशन […]

परेशानी. बेगूसराय स्टेशन वर्षों से उपेक्षित, यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय स्टेशन रेल क्षेत्र के विकास से कोसों दूर है. लंबे समय से यहां के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं अन्य ने बेगूसराय स्टेशन के कायाकल्प को लेकर आंदोलन भी किया. लेकिन इन सबके बाद भी राजस्व में अव्वल रहने वाला स्टेशन विकास के लिए किसी उद्धारक की बांट जोह रहा है. हालांकि बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के द्वारा बेगूसराय में रेल क्षेत्र के विकास के लिए कई बार संसद में आवाज बुलंद की गयी है. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि बेगूसराय स्टेशन कब सुविधाओं से लैस हो पायेगा.
सुविधाओं के लिए बाट जोह रहा बेगूसराय स्टेशन : 10 साल पूर्व बेगूसराय-मोकामा डीएमयू गाड़ी की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत लोगों को काफी लाभ भी मिला था, लेकिन इसे बंद कर दिया गया. इस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजेंद्र पुल की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में भी अधर में लटक जाने से बेगूसराय से मोकामा व हथीदह पहुंचना लोगों के लिए हमेशा सिरदर्द बना रहता है.
आवाज बुलंद करने के बाद भी नहीं हो पा रही सकारात्मक पहल
उपेक्षित बेगूसराय स्टेशन.
स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की है जरूरत
15621/22 कामाख्या-आनंद बिहार एक्सप्रेस(2013) बजट की ट्रेन
15635/36 द्वारकाधाम एक्सप्रेस 15227/28 यशवंतपुर एक्सप्रेस
15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस 15933/34 अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस
15903/04 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 12423/24 राजधानी एक्सप्रेस
बेगूसराय स्टेशन पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार आंदोलन कर आवाज बुलंद की गयी है. वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा कार्यकलाप से लोगों में विकास की उम्मीद जगी है. बेगूसराय स्टेशन एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित हो, इसके लिए जिले के लोग टकटकी लगाये हुए हैं.
राजीव कुमार, महासचिव, दैनिक रेल यात्री संघ
बेगूसराय जिला औद्यौगिक जिला के रूप में राज्य में ही नहीं, पूरे देश में शुमार है. लेकिन बेगूसराय स्टेशन को आज तक उपेक्षित कर रखा गया है. राजस्व में अव्वल रहने वाला बेगूसराय स्टेशन सुविधाओं से लैस हो, इसके लिए लोग टकटकी लगाये हुए हैं.
अशोक कुमर सिंह उर्फ कुमार साहब
समाजसेवी सह भाजपा नेता, बेगूसराय
बेगूसराय स्टेशन को एक साजिश के तहत विकसित होने से रोका गया है. इस स्टेशन के संपूर्ण विकास के लिए कई बार आंदोलन भी किया गया. बेगूसराय स्टेशन आदर्श स्टेशन की सुविधा से लैस हो, इस पर रेल विभाग द्वारा सकारात्मक पहल करने की जरूरत है.
विशुनदेव सिंह, समाजसेवी, सह भाकपा नेता, बेगूसराय
उत्तर बिहार दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के लिए सुबह में एक भी गाड़ी नहीं है.
आजादी के 60 साल बाद भी हावड़ा के लिए बेगूसराय से नहीं है कोई गाड़ी
सहरसा से हावड़ा व सहरसा से बेंगलुरु के लिए ट्रेन की मांग लंबे समय से हो रही है
कटिहार से जयनगर इंटरसिटी के लिए पथरा गयी हैं लोगों की आंखें
बेगूसराय स्टेशन को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने का लोग कर रहे हैं इंतजार
बरौनी से सहरसा सवारी गाड़ी की सख्त है जरूरत
शाम में पांच बजे कोशी के बाद रात्रि 10 बजे में ही पटना से बेगूसराय के लिए है ट्रेन
पटना से जोगबनी सुपरफास्ट गाड़ी की आवश्यकता
प्लेटफॉर्म नंबर तीन को जनहित में चालू करने की मांग
रैक प्वाइंट को व्यवस्थित करने की है जरूरत
प्लेटफॉर्म पर कोच इंडेक्स बोर्ड, ट्रेन इंडेक्स, फूड प्लाजा, जनता आहार खाना की है जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें