बलिया : प्रखंड कृषि भवन में सोमवार को खरीफ अभियान के तहत प्रखंड किसानों को खरीफ की खेती के गुर सिखाये गये. इस मौके पर आये जिले के सहायक कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने किसानों को श्रीविधि से धान की खेती ,जीरो टिलेज आदि के बारे में जानकारी दी. वहीं हाइब्रीड बीजों से भी श्रीविधि के द्वारा खेती करने के तरीके बताये गये.
इस दौरान अरहर व मक्के की खेती के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ठाकुर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, राजद के मोतीलाल यादव, जदयू नेत्री शबनम सिंह, किसान राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.