21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी

दसवां चरण. डीएम-एसपी ने चुनाव को लेकर िदया निर्देश तेघड़ा प्रखंड में 30 मई को होगा मतदान प्रचार-प्रसार का शोर थमा सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति बेगूसराय (नगर) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसुफ एवं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने पंचायत चुनाव के दसवें चरण […]

दसवां चरण. डीएम-एसपी ने चुनाव को लेकर िदया निर्देश

तेघड़ा प्रखंड में 30 मई को होगा मतदान
प्रचार-प्रसार का शोर थमा
सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
बेगूसराय (नगर) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसुफ एवं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने पंचायत चुनाव के दसवें चरण का मतदान सुचारू रूप से संचालन के लिए सेक्टर, जोनल एवं सुपर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि दसवें चरण का चुनाव तेघड़ा अनुमंडल के तेघड़ा प्रखंड में होना है. इस चरण के निर्वाचन के लिए मतदान 30 मई 2016 को होना है. मतदान का समय प्रात: सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक निर्धारित है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, शांतिपूर्ण स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि -व्यवस्था कार्य पर प्रभारी नियंत्रण के उद्देश्य से उपर्युक्त प्रतिनियुक्ति की गयी है. तेघड़ा प्रखंड को 29 सेक्टरों, सात जोनों एवं एक सुपर जोन में बांटा गया है. 29 सेक्टर दंडाधिकारियों-पुलिस
पदाधिकारियों, सात जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों के रूप में श्री अरविंद मिश्रा, जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम बेगूसराय एवं सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में मयंक कुमार एएसपी अभियान को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में 29 मई को ही समन्वय स्थापित कर भ्रमण करेंगे.
30 मई को पूर्वाह्न छह बजे से पूर्व अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों के संबंध में मांगी गयी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष एवं वितंतु नियंत्रण को उपलब्ध करायेंगे. सुपर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में छह बजे प्रात: पहुंच कर अपने सेक्टर व गश्ती दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए निरंतर गश्ती करते रहेंगे. इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या 06243-220050 है.
इसके प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इसके अतिरिक्त तेघड़ा प्रखंड में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. डीएम ने सीएस को चुनाव के अवसर पर संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को तैनात रखने का निर्देश दिया है. डीएम व एसपी ने कहा है कि मतदान हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराया जायेगा. शनिवार को प्रचार का शोर थम गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें