18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के चालक व यात्रियों ने किया हंगामा

बरौनी (बेगूसराय) : पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर सोमवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान ट्रेन के चालक व यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. बरौनी जंकशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान विशेष टिकट चेकिंग अभियान में शामिल टीटीइ व आरपीएएफ की टीम ने 13226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में अनधिकृत […]

बरौनी (बेगूसराय) : पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर सोमवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान ट्रेन के चालक व यात्रियों ने जम कर हंगामा किया.

बरौनी जंकशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान विशेष टिकट चेकिंग अभियान में शामिल टीटीइ व आरपीएएफ की टीम ने 13226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में अनधिकृत रूप से बेटिकट सफर कर रहीं कुछ महिलाओं व उनके बच्चों को पकड़ लिया. महिला द्वारा आरजू-विनती करने पर ट्रेन के चालक एके पोद्दार ने संबंधित टीटीइ से मानवता के आधार पर उक्त महिला तथा बच्चे को छोड़ देने की अपील की.

इसी बात पर टीटीइ व ट्रेन के चालक में झड़प हो गयी. बाद में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी विश्व विभूति गुप्ता के निर्देश पर छापेमारी टीम के सदस्यों ने स्टेशन पर हंगामा कर रहे इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक को रेलवे कोर्ट की हाजत में बंद कर दिया. हाजत में चालक को बंद करने की खबर से बरौनी जंकशन पर ट्रेन के चालकों तथा यात्रियों में हड़कंप मच गया.

बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर खड़ी रुद्रपुर कैंट मालगाड़ी के चालक धर्म नाथ यादव ने इंजन से उतर कर अपने साथी को छुड़ान के लिए रेल कोर्ट पहुंच कर घटना का विरोध किया, तो टीटीइ व आरपीएफ की टीम ने मालगाड़ी के चालक को भी हाजत में बंद कर दिया.

ट्रेन के चालक तथा यात्रियों के हंगामे के कारण 13226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 17006 डाउन दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, 155537 अप बरौनी-हाजीपुर सवारी गाड़ी, रुद्रपुर कैंट मालगाड़ी सहित कई ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से किया गया.

यात्रियों के उग्र तेवर को देख कर मामले को शांत करने में जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के अधिकारी और जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाजत में बंद दोनों ट्रेनचालकों को रेलवे कोर्ट से रिहा करने के बाद आक्रोशित यात्रियों व चालकों का गुस्सा शांत हुआ और रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली. बरौनी जंकशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान कुल 14 बेटिकट लोगों को पकड़ा गया. बाद में रेलवे कोर्ट में जुर्माना राशि जमा करने के उपरांत सभी अभियुक्तों को छोड़ दिया गया.

समस्याओं से परेशानी

गढ़हारा (बेगूसराय) त्न इस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कार्य निरीक्षक कार्यालय, गढ़हारा में बरौनी एइएनपीएन राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में इसीआरकेयू द्वारा रेलवे कॉलोनी के अंदर विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब समाधान की मांग आइओडब्ल्यू राजेंद्र सिंह गौड़ से की गयी.

महीनों से लोको कॉलोनी में पानी सप्लाइ का पुराना पाइप बदला गया है, लेकिन पानी सप्लाइ कॉलोनी के अंदर संपूर्ण रेलवे आवास में नहीं हो रही है. इसीआरकेयू के पदाधिकारियों ने कहा कि कॉलोनी में मुख्य सड़क से पहुंच पथ अत्यंत जजर्र हो गया है, जिसकी अविलंब मरम्मत की मांग कार्य निरीक्षक गढ़हारा से की गयी है. वहीं, सेफ्टी टैंक सफाई का भी कार्य बंद है. कॉलोनी के अंदर स्ट्रीट लाइट आधे से अधिक नहीं जलती है. इसमें अविलंब सुधार की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें