शराबबंदी को कारगर तरीके से लागू कराने के लिए मशीन से की जा रही शराब सेवन की जांच
Advertisement
शराबियों पर अब मशीन कर रही है पहरेदारी
शराबबंदी को कारगर तरीके से लागू कराने के लिए मशीन से की जा रही शराब सेवन की जांच बखरी : जिले में शराबबंदी को कारगर तरीके से लागू कराने के लिए प्रशासन पैनी नजर रख रही है तथा शराबियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है. इसी का नतीजा […]
बखरी : जिले में शराबबंदी को कारगर तरीके से लागू कराने के लिए प्रशासन पैनी नजर रख रही है तथा शराबियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है. इसी का नतीजा है कि विभिन्न क्षेत्रों में चोरी-छिपे शराब का सेवन करनेवाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. इसी के तहत बखरी के विभिन्न इलाकों में उत्पाद अधीक्षक द्वारा एनलाइजर मशीन से शराब सेवन करने की जांच की जा रही है.
इस क्रम में उत्पाद अधीक्षक ने मक्खाचक से प्रमोद कुमार, गणेश चौधरी, मुसहरी से रामविलास सदा, तारी बेचने के आरोप में सलौना रेलवे स्टेशन से रामनंदन पासवान को डेढ़ भर गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
वहीं, विभिन्न होटलों एवं नगर के चौक-चौराहों पर नशेड़ियों की धड़-पकड़ के लिए भी अभियान चलाया गया. टीम में उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार, एसडीओ विनोद कुमार सिंह, डीएसपी वीरेंद्र कुमार, इंसपेक्टर सुनील कुमार सिंह शामिल थे. इस छापेमारी अभियान से नशा का सेवन करनेवालों में हड़कंप व दहशत का माहौल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement