बेगूसराय (नगर) : रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में आयोजित 15 वीं एक्स्ट्रा प्रीमियम बेगूसराय जिलास्तरीय (बालक-बालिका) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता सात एवं आठ मई को आयोजित किया गया था. उक्त प्रतियोगिता में कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी ने 24 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर मेडल तथा 10 ब्रांज मेडल प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन विजेता) का खिताब जीता.
कल्याण केंद्र एकेडमी के सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग में सूर्य राज, अमृत कुमार, अनन्या साहा, आस्था कुमारी,नेहा बाजया ने गोल्ड मेडल रितांकर दत्ता ने सिल्वर तथा प्रिंस कुमार, सचिन कुमार, अनिकेत कुमार ने ब्रांज मेडल जीता. कैडेट बालक-बालिका वर्ग में शिशु कुमार, अभिषेक कुमार, रागनी कुमारी, श्रैया रानी ने गोल्ड मेडल, आदर्श कुमार, मो आदिल राशिद खान, अवन्तिका कुमारी ने सिल्वर मेडल अकिल आर्य, प्रीति कुमारी,
दीपांति कुमारी ने ब्रांज मेडल जीता. जूनियर बालक-बालिका वर्ग में धीरज कुमार, सौरभ कुमार, राम-कृष्ण कुमार, विकेश कुमार, अनामिका कुमारी, इशिका पोद्यार, आयुषी कुमारी,नागेश्वरी कुमारी, खुशबू कुमारी ने गोल्ड मेडल एवं मो इरफान, आयुष कुमार, अप्सरा कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता. सीनियर बालक-बालिका वर्ग में नीरज कुमार, मो कैसर रियाज, विकेश कुमार, बबलू यादव, निधि कुमारी, प्रिया कुमारी ने गोल्ड मेडल, सन्नी कुमार, श्रवण कुमार, गोपाल कुमार, निखिल शरण, सूरज कुमार, सुमन ने सिल्वर मेडल, सूरज कुमार, सुभाष कुमार, रवींद्र कुमार ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया.
इस स्वर्णिम उपलब्धि पर रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र संस्था के द्वारा विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कल्याण केंद्र के अध्यक्ष सह जीडीएम(पीएन) बरौनी रिफाइनरी के राजेंद्र कुमार झा, भूतपूर्व वरीय प्रबंधक मार्केटिंग रिटेल सेल के सुरेंद्र झा, बीटीएमयू के महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक द्वारा प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षक नंदू कुमार, मणिकांत, मो कैशर रियाज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.