बेगूसराय (नगर) : जो मानव योग कर लेंगे, उनमें देवता का गुण आ जायेगा. इसलिए हम सभी मानवों का मूल उद्देश्य है मानव बनकर सही मार्ग पर चलें. उक्त बातें बेगूसराय जिला संतमत-सत्संग के पूज्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने हजारों की संख्या में उपस्थित चिलमिल टोला छपकी गांव में श्रद्धालु भक्तों को अपने संबोधन में कही.
संत चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि आज मनुष्य दिन-रात पैसे के लिए परेशान दिखते हैं. जिसके कारण उनका शरीर और मस्तिष्क कभी भी स्थिर नहीं रहता है. इस अवसर पर बालेश्वर महतो, चंद्रभूषण महतो, रामानंद यादव, रामबालक शर्मा, त्रिपुरारी महतो आदि उपस्थित थे.