बेगूसराय (नगर) : गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्यांशु रंजन ने स्टेट बैंक का सामाजिक दायित्व निर्वहन करते हुए असहाय, पीडि़त एवं बीमार रेलयात्रियों के हित में काम करने का निर्णय लिया है. बेगूसराय स्टेशन पर आयोजित समारोह में स्टेशन प्रबंधक रामाशंकर भारती को दो ट्राइसाइकिल एवं दो स्ट्रेचर रेलयात्रियों के लिए नि:शुल्क दिया .
दिव्यांशु रंजन ने कहा की स्टेट बैंक लगातार अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह कर जनहित में सेवा करने के लिए कृत संकल्पित है. बैंक ने सदर अस्पताल, चांद सूरज अस्पताल में ट्राइसाइकिल व शुद्ध पेयजल के लिए मशीन भी प्रदान किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए दिलीप कुमार सिन्हा व सचिव रविंद्र मनोहर ने बैंक की सेवा की प्रशंसा की.
स्वागत भाषण स्टेशन प्रबंधक रामाशंकर भारती ने दिया. मौके पर पंकज कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष एनके दूबे, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रशासन राजीव कुमार, शिव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, विश्वकर्मा, विरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.