मंसूरचक : एस के नासीरउद्दीन बीड़ी कंपनी के बंद होने से वहां काम कर रहे मजदूरों का 13 दिनों से काम बंद है , जिससे बीड़ी मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा है. बीड़ी मजदूर कैलाश झा, तोफीक, मो मासीम, सबीना परवीन सहित अन्य ने कहा कि बीड़ी बनाने का काम कंपनी के द्वारा बंद किये जाने से हम मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
बीड़ी मजदूरों ने कहा कि बीड़ी मजदूरी करने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प हमलोगों के पास नहीं है. हजारों मजदूर कर्ज लेकर दोनों समय का भोजन जुटा रहे हैं.