25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल लूटकांड . लूट में प्रयुक्त हार्वेस्टर बरामद ,तीन पर प्राथमिकी

विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण आक्रोशित ग्रामीणों ने रजौड़ा-चांदपुरा पथ को किया जाम ग्रामीणों ने बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की पुलिस पर सुस्त रवैया अपनाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप जाम से दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें ,यात्रियों हुए परेशान नीमाचांदपुरा : जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों […]

विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

आक्रोशित ग्रामीणों ने रजौड़ा-चांदपुरा पथ को किया जाम
ग्रामीणों ने बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की
पुलिस पर सुस्त रवैया अपनाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
जाम से दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें ,यात्रियों हुए परेशान
नीमाचांदपुरा : जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों बदमाशों का गैंग किसानों पर अधिक कहर बरपा रहे हैं. बुधवार की रात कैथ बहियार में तीन की संख्या में बदमाशों ने चांदपुरा पंचायत निवासी मुकेश सिंह के डेढ़ बीघे में लगी गेंहू फसल को लूट लिया.
ग्रामीणों ने नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस को सूचना देते हुए बहियार की ओर दौड़े. सूचना पाकर नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू एवं स्थानीय ग्रामीण जब तक खेत पर पहुंचे, तब तक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फसल लूटकर फरार हो गये. वहीं पुलिस ने बदमाशों द्वारा फसल लूट में प्रयोग किये गये एक हार्वेस्टर को बरामद कर लिया है.
गुरुवार की सुबह इस घटना के विरोध में आक्रोशित चांदपुरा के ग्रामीणों ने रजौड़ा-चांदपुरा पथ को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने लूट में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही पुलिस पर सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. करीब दो घंटे सड़क जाम रही,
जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी जिससे जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष डीके साहू ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया एवं जाम हटाया. फसल लूट मामले में पीडि़त किसान मुकेश सिंह की पत्नी मीरा देवी ने कमलेश्वरी यादव सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर इस लूटकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जमीन विवाद में यह घटना हुई है.
यात्रियों के लिए सिरदर्द बनी डेमू ट्रेन
डेमू ट्रेन को लेकर रही अफरा-तफरी
गुरुवार को बेगूसराय-जमालपुर डेमू ट्रेन से यात्रा करने के लिए सबदलपुर स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों ने टिकट कटा लिया था. ट्रेन जब दिन के 10 बज कर 30 मिनट पर पहुंची तो उक्त डेमू ट्रेन में मात्र तीन ही बोगियां थी. सभी बोगी में यात्रियों से भरे थे. जिस कारण बड़ी संख्या में यात्री उक्त डेमू ट्रेन पर नहीं चढ़ पाये. शिवचंदपुर गांव के संजीत सिंह, बलराम साह, बबीता देवी ने बताया कि इस ट्रेन की कुव्यवस्था को दूर करने के लिए रेल विभाग को सकारात्मक पहल करना चाहिए ,ताकि डेमू ट्रेन में लोगों को आवागमन करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें