बरौनी/बेगूसराय : रेल यात्रियों की सुखद व सुरक्षित यात्रा के आलोक में रेल मंत्रलय ने पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन से गुजरनेवाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.
रेलवे जोनल कार्यालय, हाजीपुर के उप मुख्य कोचिंग परिचालन प्रबंधक के आदेशानुसार बरौनी जंकशन से गुजरनेवाली अप व डाउन लाइन की बरौनी एर्नाकुलम शप्ति सागर एक्सप्रेस में एक शयनयान, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में एक शयनयान व चार सामान्य, सहरसा-आदर्शनगर पूरबिया एक्सप्रेस में दो शयनयान व दो सामान्य, सहरसा -पटना राज्यरानी एक्सप्रेस में दो सामान्य , मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस में थ्री टीयर वातानुकूलित बोगी के दो अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश दिया गया है.
बरौनी जंकशन से गुजरनेवाली इन महत्वपूर्ण ट्रेनों में नियमित रू प से 20 मई से अतिरिक्त कोच लगा कर परिचालन करने का आदेश निर्गत किया गया है.
लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ने से रेलयात्रियों को ट्रेन में सफर करना आसान होगा तथा भीषण गरमी में भी लोग सुखद रेल यात्रा का आनंद लेंगे. बरौनी जंकशन से गुजरनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में नियमित 20 मई से अतिरिक्त कोच लगा कर परिचालन करने का आदेश निर्गत किया गया है. लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से रेलयात्रियों में खुशी व्याप्त है.