17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन करें सुनश्चिति: डीएम

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन करें सुनिश्चित: डीएम योजनाओं की समीक्षा कर अद्यतन प्रगति का लिया जायजा तसवीर- बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर 20बेगूसराय (नगर). जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वे बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में […]

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन करें सुनिश्चित: डीएम योजनाओं की समीक्षा कर अद्यतन प्रगति का लिया जायजा तसवीर- बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर 20बेगूसराय (नगर). जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वे बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक बैठक में अनुमंडलाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. डीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे यह सभी पदाधिकारियों का प्राथमिक दायित्व है. इसके लिए अधिकारियों को दृढ़ संकल्प के साथ काम करना होगा. बैठक में डीएम ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की एवं अद्यतन प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं का एजेंडा वार एवं प्रखंड वार गहन अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की अवशेष राशि का वितरण शिविर लगा कर 20 अप्रैल तक कर लेने का निर्देश दिया. पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्ता पेंशन योजना, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा. जिलाधिकारी ने परवरिश योजना के क्रियान्वयन में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत आरटीपीएस में प्राप्त आवेदनों का ससमय एव गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने को कहा. डीएम ने सभी एसडीओ को लोक शिकायत निवारण कार्यालय के लिए आधारभूत न्यूनतम अवसंरचना की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें