बलिया : बलिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक का नौ दिवसीय कार्यशाला के बाद पद संचलन कार्यक्रम के उपरांत चमडि़या मैदान में समापन समारोह का आयोजन किया गया. समापन समारोह में प्रांत प्रचारक रामकुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. अपने संबोधन में इन्होंने कहा कि कहा कि 1925 के संघ छोटा सा पौधा अब विशाल वृक्ष हो गया है. इसलिए आधुनिक दौर में पूर्व की चुनौतियों के लिए सबल बनना पड़ेगा.
इसके साथ ही युवाओं को संघ से जोड़ने पर बल दिया. वहीं स्वयं सेवकों का हौसला बुलंद करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र महेता, रामलखन सिंह, आशा सिंह, अमर कुमार सिंह सहित कई नेता पहुंचे. नेताओं ने संघ को मजबूत बनाने पर जोर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण कुमार साह, अध्यक्ष माकेश्वर मिश्र, संघ चालक अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला संघ चालक सुशील, अशोक कुमार रस्तोगी आदि उपस्थित थे.