बिहार दिवस का हुआ जोरदार आगाज
Advertisement
प्रभातफेरी के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, दिन भर होते रहे अलग-अलग कार्यक्रम
बिहार दिवस का हुआ जोरदार आगाज बेगूसराय (नगर) : बिहार दिवस के मौके पर इस बार जिला प्रशासन के द्वारा जोरदार तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को यादगार व ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखा है. विभिन्न सरकारी कार्यालयों को जहां भव्यता के साथ सजाया-संवारा गया है वहीं दो दिनों […]
बेगूसराय (नगर) : बिहार दिवस के मौके पर इस बार जिला प्रशासन के द्वारा जोरदार तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को यादगार व ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखा है. विभिन्न सरकारी कार्यालयों को जहां भव्यता के साथ सजाया-संवारा गया है वहीं दो दिनों तक बेगूसराय जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
प्रभातफेरी के साथ बिहार दिवस का हुआ आगाज :बिहार दिवस का आगाज मंगलवार की सुबह गांधी स्टेडियम से प्रभातफेरी के साथ हुआ. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को बढ़ते बिहार के कदम को बखूबी दरसाया गया. इस मौके पर प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखा कर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी और बीइओ साकेत ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके अन्य विभाग के पदाधिकारी, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेजों के प्रतिनिधि व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
बिहार दिवस के मौके पर गांधी स्टेडियम में लगाया गया स्टॉल :बिहार दिवस के मौके पर गांधी स्टेडियम में अलग-अलग विभागों की झांकी निकाली गयी. महिला विकास निगम, पीएचइडी, जीविका, ग्रामीण विकास, बैंकिंग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर उपस्थित लोगों को जानकारियां दी गयीं. इन सभी स्टॉलों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया.
इंडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन: इंडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय रंगोली प्रतियिोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान बनायी गयी कई रंगोली आकर्षण का केंद्र बना रहा. इन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जायेगा. दो दिनों तक बेगूसराय में आयोजित बिहार दिवस समारोह में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की धूम मची रहेगी. 23 मार्च को पुलिस लाइन में घुड़दौड़ प्रतियोगिता, पौधारोपण समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement