Advertisement
चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों महत्वपूर्ण पदों के लिए कारगिल भवन में होगा चुनाव मेयर व डिप्टी मेयर का होगा चुनाव मेयर पद के लिए रोमांचक मुकाबला अधिकांश पार्षद हुए गोलबंद तो कई पार्षद हुए गायब बेगूसराय(नगर) : 19 मार्च को बेगूसराय नगर निगम केनवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण एवं मुख्य पार्षद व उप मुख्य […]
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों महत्वपूर्ण पदों के लिए कारगिल भवन में होगा चुनाव
मेयर व डिप्टी मेयर का होगा चुनाव
मेयर पद के लिए रोमांचक मुकाबला
अधिकांश पार्षद हुए गोलबंद तो कई पार्षद हुए गायब
बेगूसराय(नगर) : 19 मार्च को बेगूसराय नगर निगम केनवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण एवं मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का निर्वाचन समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में आयोजित किया गया है. इस निर्वाचन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों महत्वपूर्ण पदों मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित कारगिल भवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों को लगाया गया है. चुनाव को लेकर समाहरणालय के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है. निर्वाचन संपन्न होने के तुरंत बाद उसी दिन निर्वाचित मुख्य पार्षद को जिला पदाधिकारी के द्वारा शपथ ग्रहण कराया जायेगा. नगर निगम के मेयर व उप मेयर पद के चुनाव को लेकर पूरे जिले की नजरें इस पर टिकी हुई है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में दिन के 11 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कयास लगाया जा रहा है कि 12 बजे तक परिणाम सामने आ जायेंगे.
चुनाव को लेकर कुछ पार्षद गोलबंद तो अधिकांश पार्षद हुए गायब : बेगूसराय नगर निगम के मेयर का चुनाव बड़ा ही महत्वपूर्ण कई मायने में माना जा रहा है. पिछले 20 दिनों से इस पद की प्राप्ति के लिए दावेदारों के द्वारा पार्षदों के दरबार में हाजिरी लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब महज चंद घंटे ही मेयर पद की ताजपोशी के लिए समय शेष रह गया है. ऐसे में कई पार्षद जहां गोलबंद हो चुके हैं वहीं अधिकांश पार्षद नजरबंद हैं. पूरे जिले के लोग बेसब्री से इस चुनाव पर नजर टिकाये हुए हैं.
बेगूसराय नगर निगम के मेयर पद के लिए अभी तक दो प्रमुख दावेदार ही सामने आ रहे हैं. तीसरा कोई दावेदार होता है या नहीं यह तो 19 मार्च को समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही पता चल पायेगा. मेयर पद के दो प्रमुख दावेदार उपेंद्र प्रसाद सिंह व संजय सिंह के द्वारा पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में करने की जोरदार तैयारी की गयी है. दोनों ही प्रबल दावेदार अपने-अपने आंकड़ों को बेहतर व सुरक्षित मान रहे हैं.
पार्षद चुनाव के समय किस करवट बैठते हैं यह तो उसी समय पता चल पायेगा लेकिन इतना तय है कि दोनों ही प्रबल दावेदारों के द्वारा इस पद को पाने के लिए कोई कसर छोड़ नहीं रखी है. अब सब कुछ पार्षदों पर ही निर्भर है कि किस दावेदार को मेयर के पद पर ताजपोशी कर पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement