15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया प्रकरण की सुनवाई पर टिकी जिलेवासियों की निगाहें

आज दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई परिजनों को न्यायालय पर भरोसा जेल प्रशासन पर कन्हैया से मिलने की अनुमति नहीं देने का आरोप गढ़हारा : कन्हैया मामले में दो मार्च को दिल्ली हाइकोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर जिलेवासी, पैतृक आवास बीहट गांव व परिजन फैसले के इंतजार में टकटकी लगाये हुए हैं. कन्हैया […]

आज दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

परिजनों को न्यायालय पर भरोसा
जेल प्रशासन पर कन्हैया से मिलने की अनुमति नहीं देने का आरोप
गढ़हारा : कन्हैया मामले में दो मार्च को दिल्ली हाइकोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर जिलेवासी, पैतृक आवास बीहट गांव व परिजन फैसले के इंतजार में टकटकी लगाये हुए हैं. कन्हैया के माता-पिता मीना देवी व जयशंकर सिंह एवं भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि दो मार्च का दिन महत्वपूर्ण है.
मुझे न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है. उन्होंने आशा जताया है कि दो मार्च को हाइकोर्ट का फैसला कन्हैया के पक्ष में होगा. साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि केंद्र सरकार की गहरी साजिश के चलते मेरा कन्हैया होनहार पुत्र आज तिहाड़ जेल में बंद है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि परिजनों को कन्हैया से मिलने के लिए एक मार्च को दिल्ली जाना था.
लेकिन जेल प्रशासन व प्रशासनिक पदाधिकारी ने कन्हैया से मिलने की अनुमति प्रदान नहीं की. जिसके कारण दिल्ली यात्रा रद्द करना पड़ा. युवा कॉमरेड प्रशांत कुमार ने बताया कि जेल प्रबंधक द्वारा बताया गया है कि पहले से ही दस लोगों की मिलने वाली सूची जारी है. इसलिए तिहाड़ जेल में बंद कन्हैया से नहीं मिलने देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें