23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

स्कूल से घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम लोगों में दहशत,घटना स्थल पर पहुंचे एसपी नावकोठी : जिला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर […]

स्कूल से घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

लोगों में दहशत,घटना स्थल पर पहुंचे एसपी
नावकोठी : जिला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. इसी क्रम में नावकोठी थाना क्षेत्र के पूर्वी पहसारा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया में पदस्थापित 30 वर्षीय शिक्षिका स्वाति कुमारी को अपराधियों ने गोली मार कर मौके पर ही हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो शिक्षिका स्कूल से घर जा रही थीं. इसी क्रम में अपराधियों ने ठाकुरबाड़ी के नजदीक शिक्षिका स्वाति को नजदीक से गोली मार दी.
बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकला. इधर जैसे ही अपराधियों के द्वारा शिक्षिका को गोली मार कर हत्या कर देने का समाचार लोगों को मिला , बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गये. बाद में घटना की सूचना पाकर नावकोठी थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर शिक्षिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि उक्त शिक्षिका का विवाद कुछ समय से चल रहा है. जिसमें प्रिंस कुमार नामक व्यक्ति जेल में बंद है. इस कांड में गवाही का काम न्यायालय में चल रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि जेल में बंद अभियुक्त के इशारे पर ही अपराधियों ने शिक्षिका की हत्या कर दी है. पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान शुरू कर दी है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि जल्द ही शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा. घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें