18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशापान से बढ़ जाती है समाज में विकृति : बीडीओ

साहेबपुरकमाल : नशापान से समाज में विकृति बढ़ जाती है. इसलिए नशामुक्त समाज का निर्माण जरूरी है. इसके लिए समाज के हर वर्गों को आगे आना होगा. उक्त बातें बीडीओ मनोज कुमार ने राज्यव्यापी मद्य निषेध अभियान के तहत मध्य विद्यालय सनहा टोला में सांस्कृतिक जत्था कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही. इस अवसर पर […]

साहेबपुरकमाल : नशापान से समाज में विकृति बढ़ जाती है. इसलिए नशामुक्त समाज का निर्माण जरूरी है. इसके लिए समाज के हर वर्गों को आगे आना होगा. उक्त बातें बीडीओ मनोज कुमार ने राज्यव्यापी मद्य निषेध अभियान के तहत मध्य विद्यालय सनहा टोला में सांस्कृतिक जत्था कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा के कारण महिलाएं सबसे अधिक घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं. इसलिए नशामुक्ति अभियान में महिलाओं की भूमिका अहम है. बीइओ उपेंद्र सिंह ने कहा कि नशा मुक्ति आंदोलन को सफल बनाने में शिक्षक और छात्रों को भी आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता सह पूर्व मुखिया नंद कुमार ने किया. मौके पर सनहा उत्तर पंचायत के मुखिया भूषण शर्मा, देवनंदन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें