Advertisement
बेगूसराय में दस चरणों में होगा पंचायत चुनाव
चुनाव . छठे चरण में सदर प्रखंड का पं चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कुल दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया है.जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कराया गया. मत पेटियों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य […]
चुनाव . छठे चरण में सदर प्रखंड का पं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कुल दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया है.जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कराया गया. मत पेटियों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य भी परवान पर है.
बेगूसराय\नीमाचांदपुरा : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कुल दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया है. छठे चरण में बेगूसराय प्रखंड का चुनाव होगा. छठे चरण के चुनाव को लेकर सूचना की प्रकाशन की तिथि 26 मार्च निर्धारित की गयी है.
नामांकन की अंतिम तिथि दो अप्रैल व नाम वापसी की अंतिम तिथि सात अप्रैल निर्धारित की गयी है. जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले में पहले चरण में 24 अप्रैल को बखरी व खोदाबंदपुर, दूसरे चरण में 28 अप्रैल को बलिया व डंडारी, तीसरा चरण दो मई को मटिहानी व छौड़ाही, चौथे चरण छह मई को बरौनी व शाम्हो, पांचवां चरण 10 मई को चेरिया बरियापुर व वीरपुर, छठा चरण में 14 मई को बेगूसराय प्रखंड में मतदान होना है.
इसी प्रकार सातवां चरण में 18 मई को साहेबपुरकमाल व नावकोठी, आठवें चरण में 22 मई को भगवानपुर व गढ़पुरा, नौवें चरण में 26 मई को बछवाड़ा व मंसूरचक तथा 30 मई को तेघड़ा प्रखंड में पंचायत निर्वाचन का मतदान होना है. दूसरी ओर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है.
जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कराया गया. मत पेटियों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य भी परवान पर है. चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड से जिला स्तर पर अधिकारियों के बीच ट्रेनिंग व बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है. विदित हो कि आरक्षण रोस्टर जारी होते ही पंचायतों में संभावित प्रत्याशी भी जनता के बीच दस्तक देकर अपनी-अपनी गोटी लाल करने की जुगत लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement