नावकोठी : बीपीएस पब्लिक स्कूल, नावकोठी में दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता डीएस कॉलेज, पहसारा के पूर्व प्राचार्य अरविंद राय ने की. संचालन ऋतिक आनंद ने किया. श्री राय ने कहा कि व्यक्ति में यदि मंजिल प्राप्त करने का जज्बा हो और इसके लिए सतत प्रयास जारी रहे, तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगा. उपप्राचार्य सुशील कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विकास का दर्पण है.
शिक्षा के बगैर विकास की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है. बच्चे ही देश के भविष्य हैं. बच्चों को मन से पढ़ना-लिखना चाहिए. मौके पर अमरेश कुमार, रामानुज प्रसाद सिंह, अजय कुमार, समूद आलम, रामशंकर सिंह, तृप्ति कुमारी आदि उपस्थित थे.