बेगूसराय (नगर) : छह दिनों से श्रमिक विकास परिषद यूनियन, बरौनी रिफाइनरी एवं अनुसूचित जाति व जनजाति संघ, बरौनी रिफाइनरी द्वारा संयुक्त अनिश्चितकालीन उपवास शनिवार को अहले सुबह पांच बजे बरौनी प्रबंधन द्वारा दोनों संगठनों की मांगों को मान लिये जाने के पश्चात समाप्त हो गयी.
रिफाइनरी प्रबंधन परिषद एवं संघ की मांगों पर बिंदुवार जानकारी उपलब्ध करायी. प्रबंधन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए पीड़ित कर्मचारी सुनील कुमार को उनके पूर्व के पदस्थापना वाले सेक्शन में पुनर्स्थापित करने का आदेश जारी कर दिया. रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से मोती लाल मुख्य प्रबंधन मानव संसाधन, रितेश एवं मनीष श्रम अधीक्षक बेगूसराय ने उपवास स्थल पर आकर अनशनकारियों से वार्ता की.
प्रवेंद्र कुमार महामंत्री श्रमिक विकास परिषद, सुनील कुमार, मनोज टोप्पो महासचिव, फुलेना सिंह आदि ने सभी अनशनकारियों को जूस पिला कर उपवास खत्म कराया. श्रमिक विकास परिषद के महामंत्री प्रवेंद्र कुमार ने परिषद की मांगों को मान लिये जाने पर बरौनी रिफाइनरी को धन्यवाद दिया है.