बेगूसराय (नगर) : भारतीय जनता युवा मोरचा का प्रतिनिधिमंडल वीरपुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम कुमार के अपहरण की घटना को लेकर एसपी मनोज कुमार से मिला. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन, प्रदेश मंत्री सुनील राम, जिला महामंत्री मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला उपाध्यक्ष रमण कुमार, जिला मंत्री सुधांशु सिंह, राजकिशोर सिंह, रामशंकर पासवान समेत अन्य लोग शामिल थे.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने कहा कि प्रीतम दो दिनों से लापता है लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की जा सकी है. इससे परिजनों में भी बेचैनी बढ़ती जा रही है. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश ने पुलिस कप्तान से विशेष टीम गठित कर प्रीतम की बरामदगी की मांग की. मौके पर एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपलोग पुलिस को सहयोग करें. पुलिस इस मामले का अविलंब उद्भेदन करने में सफलता हासिल कर लेगी.