23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते परिवेश में इतिहास को जीवंत बनाये रखने की जरूरत : डीएम

बदलते परिवेश में इतिहास को जीवंत बनाये रखने की जरूरत : डीएम तसवीर-7 (आवश्यक)-शहर के रतनपुर में शहीद छट्ठू सिंह के नाम से सड़क का नामकरण समारोह में उपस्थित डीएम, एसपी, मेयर व अन्य अतिथितसवीर-8 (आवश्यक)- एसपी मनोज कुमार को सम्मानित करते संत जोसेफ के निदेशकशहर के रतनपुर में शहीद छट्ठू सिंह के पथ का […]

बदलते परिवेश में इतिहास को जीवंत बनाये रखने की जरूरत : डीएम तसवीर-7 (आवश्यक)-शहर के रतनपुर में शहीद छट्ठू सिंह के नाम से सड़क का नामकरण समारोह में उपस्थित डीएम, एसपी, मेयर व अन्य अतिथितसवीर-8 (आवश्यक)- एसपी मनोज कुमार को सम्मानित करते संत जोसेफ के निदेशकशहर के रतनपुर में शहीद छट्ठू सिंह के पथ का नामकरण, शहीदों को याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि, छट्ठू शहीद द्वार का शिलान्यासबेगूसराय (नगर). आज हम विकास की ओर तो बढ़ रहे हैं लेकिन पीछे के इतिहास को भूलते जा रहे हैं. भूल रहे पीछे के इतिहास को जीवंत बनाये रखने की जरूरत है ताकि नयी पीढ़ी उस इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके. शहीदों को याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. उक्त बातें शहर के रतनपुर धर्मशाला के प्रांगण में रतनपुर ग्रामवासी स्वतंत्रता सेनानी शहीद छट्ठू सिंह के नाम पर पथ के नामकरण समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहीं.समारोह के माध्यम से जिलाधिकारी ने नगर निगम के द्वारा नगर एवं जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित शिलापट्ट स्वर्णिम में अंकित करने की नसीहत दी ताकि भावी पीढ़ी उन्हें याद रख सके. इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता के मूल्य को बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश के हजारों व्यक्तियों ने देश को स्वतंत्र कराने में शहादत दी है. इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस मौके पर स्थानीय पार्षद मीना देवी ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि अपने वार्ड में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे सामुदायिक एवं विवाह भवन भी शहीद छट्ठू बाबू के नाम से जाना जायेगा. आगत अतिथियों का स्वागत एवं इस आयोजन के सूत्रधार बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने किया. इस मौके पर मेयर के द्वारा रतनपुर, विशनपुर एवं हेमरा के शिक्षाविद, समाजसेवी लगभग 50 व्यक्तियों को चादर व माला से सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले प्रमुख लोगों में राममिलन सिंह, अमीर सिंह, देवनंदन सिंह, केदार सिंह, कस्तूरी झा कोकिल,उपेंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं. इस मौके पर एएसपी कुमार मयंक ने कहा कि शहीदों की शहादत को याद रखने का यह कार्यक्रम काबिले तारीफ व प्रेरणास्रोत कार्यक्रम है. मौके पर समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक राममिलन सिंह एवं संचालन शिक्षक रंधीर कुमार ने किया. इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविंद पासवान ने किया. इस मौके पर छट्ठू शहीद द्वार का भी अतिथियों के द्वारा शिलान्यास किया गया. समारोह को संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि रतनपुर की धरती समाजसेवियों, शहीदों व दानवीरों की धरती है. इस धरती को यहां के पूर्वजों ने जिस तरह से सींचने का काम किया है. उसी का परिणामस्वरूप है कि विभिन्न विधाओं के माध्यम से यहां के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. समारोह को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नू, सुबोध कुमार, नीलेश गौतम, निगम पार्षद परमानंद सिंह, रामविलास सिंह, अनिता राय, नीलम प्रकाश साह, जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, तहलका चाय के प्रोपराइटर शंभु कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. समारोह में संत जोसेफ स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति कर उपस्थित अतिथियों को भाव- विभोर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें